स्वाइन फ्लू से चंदननगर में महिला की मौत (फो पेज चार)
हुगली. चंदननगर में स्वाइन फ्लू से ग्रसित एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतका का नाम रुपाली गांगुली (62) है. वह चंदननगर के पालपाड़ा इलाके की रहनेवाली थी. 25 जनवरी को सांतरागाछी में एक विवाह समारोह में शामिल होने गयी थी, जहां वह बीमार पड़ गयी. 29 जनवरी को वह वहां से […]
हुगली. चंदननगर में स्वाइन फ्लू से ग्रसित एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतका का नाम रुपाली गांगुली (62) है. वह चंदननगर के पालपाड़ा इलाके की रहनेवाली थी. 25 जनवरी को सांतरागाछी में एक विवाह समारोह में शामिल होने गयी थी, जहां वह बीमार पड़ गयी. 29 जनवरी को वह वहां से चंदननगर लौट आयी. यहां पहले उसका एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया. तबीयत बिगड़ने पर श्रमजीवी अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसके बाद आठ फरवरी को उसे भवानीपुर स्थित एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया. जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी.