लोकसभा में गोरखालैंड की मांग उठाने की अपील
कोलकाता: सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा के मानसून सत्र में अलग गोरखालैंड की मांग का समर्थन करने के लिए गोरखा जनमुक्ति मोरचा के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी सीपी जोशी व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गोरखा जनमुक्ति मोरचा के महासचिव रोशन गिरि ने किया. […]
कोलकाता: सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा के मानसून सत्र में अलग गोरखालैंड की मांग का समर्थन करने के लिए गोरखा जनमुक्ति मोरचा के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी सीपी जोशी व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गोरखा जनमुक्ति मोरचा के महासचिव रोशन गिरि ने किया.
श्री गिरि ने संवाददाताओं को बताया कि उन लोगों ने गोरखालैंड के आंदोलन से संबंधित विषयों की जानकारी कांग्रेस व भाजपा नेता को दी है. उन्होंने कहा कि मोरचा ने वरिष्ठ नेताओं से अपील की गयी है कि मानसून सत्र के दौरान अलग गोरखालैंड की मांग उठायी जाये.