दिल्ली में आप के झाड़ू से साफ हुई भाजपा : विमान

हुगली: चंदननगर के रवींद्र भवन में आयोजित माकपा के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए माकपा नेता विमान बसु ने कहा कि भाजपा ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, लेकिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आप की झाड़ू ने भाजपा को दिल्ली से पूरी तरह से सफाया कर दिया. उन्होंने कहा कि झूठे वादे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:02 AM

हुगली: चंदननगर के रवींद्र भवन में आयोजित माकपा के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए माकपा नेता विमान बसु ने कहा कि भाजपा ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, लेकिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आप की झाड़ू ने भाजपा को दिल्ली से पूरी तरह से सफाया कर दिया.

उन्होंने कहा कि झूठे वादे व सपनों के बूत पर सत्तासीन हुई मोदी की सरकार को दिल्ली की आम जनता ने महज आठ महीने में आइना दिखा दिया.

चुनाव में उतरे भाजपा के स्टार प्रचारकों का भी कोई जादू लोगों पर नहीं चला. श्री बसु ने कहा कि अब यही हाल बंगाल में करीब चार साल पुरानी तृणमूल की सरकार की होगी. राज्य में होने वाले उप चुनावों में उन्होंने लोगों से वाम मोरचा के समर्थन में वोट देने की लोगों से अपील की. मौके पर रोबिन देब, सुनील सरकार, रूपचंद पाल, सुदर्शन राय चौधरी व अन्य वाम मोरचा के नेता मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version