आइआइटी खड़गपुर: प्लेसमेंट सेल को बनाया करियर विकास केंद्र
कोलकाता. आइआइटी खड़गपुर ने अपने छात्र-छात्राओं को करियर संबंधी परामर्श उपलब्ध कराने के लिए अपनी प्लेसमेंट इकाई को ‘करियर विकास केंद्र’ में तब्दील कर दिया है. अब तक संस्थान का ‘प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट’ खंड छात्रों को केवल प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ही मुहैया कराता था. आइआइटी खड़गपुर के अधिकारियों ने कहा कि अब नया केंद्र पेशेवरों […]
कोलकाता. आइआइटी खड़गपुर ने अपने छात्र-छात्राओं को करियर संबंधी परामर्श उपलब्ध कराने के लिए अपनी प्लेसमेंट इकाई को ‘करियर विकास केंद्र’ में तब्दील कर दिया है.
अब तक संस्थान का ‘प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट’ खंड छात्रों को केवल प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ही मुहैया कराता था. आइआइटी खड़गपुर के अधिकारियों ने कहा कि अब नया केंद्र पेशेवरों द्वारा सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग, करियर परामर्श, उद्योगोन्मुखी कार्यशालाएं, व्याख्यान, नेतृत्व वार्ता, प्रबंधन विकास कार्यक्रम भी मुहैया करायेगा और उद्योग प्रायोजित अनुसंधान को सुगम बनायेगा.
करियर विकास केंद्र के अध्यक्ष सुधीर कुमार बरई ने कहा कि छात्र-छात्रओं को करियर विकल्प को लेकर पहले दिन से ही निर्देशित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा : यह सब जानते हैं कि जल्दबाजी में गलत विकल्प चुने जाने से बाद में सही विकल्प चुनना मुश्किल हो जाता है. अध्ययनों से यह भी साबित हुआ है कि भविष्य के प्रति स्पष्ट फोकस रखने वाले छात्र सफलता पाने के लिए अधिक सहज रूप से प्रेरित रहते हैं.
नये केंद्र का लक्ष्य ‘प्रत्येक आइआइटियन को रोजगारोन्मुखी व्यक्ति बनाने की बजाय करियरोन्मुखी बनाना है. अधिकारियों ने बताया कि आइआइटी इस ऑरियंटेशन पहल के लिए कॉरपोरेट संबंधों को भी महत्व दे रहा है. हुआवेई, रॉबर्ट बॉश, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जिंदल स्टील प्लांट लिमिटेड आदि जैसे कॉरपोरेट घराने पहले ही इस कार्यक्रम से जुड़ चुके हैं. संस्थान पूर्व छात्रों से भी मदद मांग रहा है, जो शिक्षण, उद्योग नेटवर्किंग, करियर परामर्श, भर्ती के जरिये छात्रों की मदद कर सकते हैं.