राज्य की स्थिति बदतर होती जा रही है : सोमनाथ

कोलकाता: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा है कि राज्य की स्थिति बदतर होती जा रही है. वे अलीपुर अदालत में कथित तौर पर तृणमूल समर्थक अधिवक्ताओं के विरोध के मुद्दे पर बोल रहे थे. बुधवार को संवाददाताओं से रूबरू हुए श्री चटर्जी ने संशय जताया कि यदि न्यायिक प्रक्रिया में ऐसे ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:04 AM
कोलकाता: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा है कि राज्य की स्थिति बदतर होती जा रही है. वे अलीपुर अदालत में कथित तौर पर तृणमूल समर्थक अधिवक्ताओं के विरोध के मुद्दे पर बोल रहे थे.

बुधवार को संवाददाताओं से रूबरू हुए श्री चटर्जी ने संशय जताया कि यदि न्यायिक प्रक्रिया में ऐसे ही बाधाएं पैदा की गयीं तो आने वाले दिनों में न्याय व्यवस्था से लोगों का विश्वास डगमगाने लगेगा. अदालत परिसर में प्रदर्शन निंदनीय है. उन्होंने ऐसी घटनाओं पर जल्द अंकुश लगाने की मांग की.

शहर में आज
बीसीसीआइ की ओर से इंडिया-यूरेशिया बिजनेस पार्टनरशिप पर सेमिनार, पूर्वाह्न 11 बजे, बीसीसीआइ प्रांगण, कोलकाता.
निगम की ओर से देशप्रिय पार्क का उदघाटन, शाम 6.30 बजे, 85 नंबर वार्ड, कोलकाता.
बेहला संस्कृति सम्मिलनी की ओर से चार दिवसीय कार्निवल ‘ श्रद्धांजलि ’ का उदघाटन, शाम 6 बजे, बेहला ब्लाइंड स्कूल, कोलकाता.
आर्ट एंड आर्टिस्ट््स की ओर से ‘आइडिया जलसा- म्यूजिक फॉर द सॉल ’ का उदघाटन, दोपहर 12 बजे, रिजेसी बैंक्वेट, होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल.
निगम की ओर से कम्युनिटी हॉल का उदघाटन, शाम 5 बजे, वार्ड नंबर 85, कोलकाता.
साउथ कलकत्ता श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा का 13 घंटे का नमस्कार महामंत्र का जाप, प्रात: 6 बजे,107/इ, हाजरा रोड, कोलकाता.

Next Article

Exit mobile version