सीयू के सामने शिक्षकों का धरना, 20 गिरफ्तार

कोलकाता: अपनी मांगों को लेकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के सामने शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. पुलिस के मुताबिक कॉलेज – यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ बंगाल संगठन के 50- 60 समर्थक बुधवार दोपहर को अपनी मांगो को लेकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के मेन गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी समय शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:05 AM
कोलकाता: अपनी मांगों को लेकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के सामने शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. पुलिस के मुताबिक कॉलेज – यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ बंगाल संगठन के 50- 60 समर्थक बुधवार दोपहर को अपनी मांगो को लेकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के मेन गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी समय शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के वहां एक सभा में शामिल होने के लिए आने की बात थी.

इसके लिए पुलिस की तरफ से समर्थकों को वहां से हटाने की कोशिश की गयी, लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद उन्हें वहां से जबरन हटा दिया गया. इस मामले में जोड़ासांको थाने की पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इस घटना के बाद सभी को वहां से हटा दिया गया.

अचानक तीन बजे के करीब उस संगठन के कुछ समर्थक फिर से कलकत्ता विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद उन्हें वहां से हटाने पर उन लोगों ने सड़क अवरोध कर दिया. अवरोध हटाने के लिए फिर से उनमें से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो महिला शामिल थी. पूरे मामले में पुलिस ने कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया. इस घटना के कारण कुछ देर तक वहां तनाव की स्थिति रही.

Next Article

Exit mobile version