इज्जत लूटने आने युवकों को किया घायल
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में बुधवार रात तीन युवक एक महिला की इज्जत लूटने के इरादे से उसके घर में दाखिल हुए. उस वक्त महिला घर में अकेली थी. तीन युवकों को अपने सामने देख कर वह महिला घबराई नहीं, बल्कि घर में पड़ा हंसुआ लेकर उन पर टूट पड़ीं. हंसुए के […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में बुधवार रात तीन युवक एक महिला की इज्जत लूटने के इरादे से उसके घर में दाखिल हुए. उस वक्त महिला घर में अकेली थी. तीन युवकों को अपने सामने देख कर वह महिला घबराई नहीं, बल्कि घर में पड़ा हंसुआ लेकर उन पर टूट पड़ीं. हंसुए के वार से उसने तीनों युवकों को घायल कर दिया. महिला का यह विकराल रूप देख कर तीनों बदमाश घबरा गये और भाग खड़े हुए. गुरुवार सवेरे लोगों को जब इस घटना की खबर मिली, तो उन्होंने आसपास के डॉक्टरों व अस्पतालों में जा कर जांच की और वहां अपने जख्मों का इलाज करवाने पहुंचे तीनों युवक उनके हत्थे चढ़ गये. लोगों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.