शहरीकरण बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार

-डब्ल्यूएचओ ने शहरी क्षेत्रों में बिगड़ते स्वास्थ्य पर दी चेतावनी-2050 तक भारत में 50 फीसदी से ज्यादा शहरीकरण हो जायेगा कोलकाता. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शहरी क्षेत्रों में लोगों के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चेतावनी जारी की है. रहन-सहन और जीवन प्रत्याशा के मद्देनजर इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

-डब्ल्यूएचओ ने शहरी क्षेत्रों में बिगड़ते स्वास्थ्य पर दी चेतावनी-2050 तक भारत में 50 फीसदी से ज्यादा शहरीकरण हो जायेगा कोलकाता. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शहरी क्षेत्रों में लोगों के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चेतावनी जारी की है. रहन-सहन और जीवन प्रत्याशा के मद्देनजर इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया. डब्ल्यूएचओ में शहरी स्वास्थ्य के तकनीकी अधिकारी पॉल रोजेनबर्ग ने कहा कि 2050 तक भारत में 50 फीसदी से ज्यादा शहरीकरण हो जायेगा और चीन और नाइजीरिया को मिला कर यह विश्व का 37 फीसदी शहरीकरण होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से मजदूरों और कामगारों का शहरों में पलायन शहरी गरीबी को बढ़ाता है और शहरीकरण भी बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए उत्तरदायी है. रोजनबर्ग ने डब्ल्यूएचओ के 14वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन पब्लिक हेल्थ के साउथ इस्ट एशिया के रिजनल ऑफिस वर्कशॉप के दौरान कहा कि यह लोक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चेतावनी है. जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इस मुद्दे पर जल्द से जल्द ध्यान दिये जाने की जरूरत है. कार्यशाला के दौरान लोक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सामाजिक निर्धारकों को शामिल किये जाने पर प्रकाश डाला गया.

Next Article

Exit mobile version