जिला सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे बुद्धदेव

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला माकपा की ओर से 15-17 फरवरी तक जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, लेकिन इस जिला सम्मेलन में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसी ही जानकारी गुरुवार को माकपा के जिला महासचिव प्रशांत प्रधान ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला माकपा की ओर से 15-17 फरवरी तक जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, लेकिन इस जिला सम्मेलन में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसी ही जानकारी गुरुवार को माकपा के जिला महासचिव प्रशांत प्रधान ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा सम्मेलन का विरोध किये जाने के बावजूद यह जिला स्तरीय सम्मेलन होगा और यहां प्राय: 600 प्रतिनिधि पहुंचेंगे. इसमें से 50 दर्शक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. इस जिला सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा, राज्य सचिव मंडली के सदस्य रबीन देव सहित अन्य नेता वहां पहुंचेंगे.

Next Article

Exit mobile version