यौनकर्मी ने किया था सबके सामने जलील गला दबा कर मार डाला
-कत्ल के बाद मौसी के घर छिप गया था आरोपी-गुप्त जानकारी के आधार पर हुई गिरफ्तारीकोलकाता. जलील किये जाने का बदला लेने के लिए एक युवक ने बड़तल्ला इलाके में पिछले दिनों पहले यौनकर्मी की हत्या की थी. यह खुलासा गिरफ्तारी के बाद आरोपी शाहनूर इस्लाम उर्फ कोच्ची ने पुलिस की पूछताछ में किया. उस […]
-कत्ल के बाद मौसी के घर छिप गया था आरोपी-गुप्त जानकारी के आधार पर हुई गिरफ्तारीकोलकाता. जलील किये जाने का बदला लेने के लिए एक युवक ने बड़तल्ला इलाके में पिछले दिनों पहले यौनकर्मी की हत्या की थी. यह खुलासा गिरफ्तारी के बाद आरोपी शाहनूर इस्लाम उर्फ कोच्ची ने पुलिस की पूछताछ में किया. उस पर आरोप है कि उसने 10 जनवरी को साथी दास नामक यौनकर्मी का गला दबा कत्ल कर दिया था. इसके बाद वह राजारहाट में अपनी मौसी के घर में जाकर छिप गया था, जहां से पुलिस ने काफी दिनों की खोजबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद प्राथमिक पूछताछ में शाहनूर ने पुलिस को बताया कि साथी के साथ उसकी अच्छी दोस्ती थी. एक दिन अपने साथी से मिलने गया तो उसने सबके सामने उसकी बेइज्जती की और उसे मारा भी था. इसका बदला लेने के लिए वह बाद में रात को साथी के कमरे में गया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. ज्ञात हो कि जनवरी में बड़तल्ला इलाके में साथी दास नामक एक यौनकर्मी का शव पुलिस को मिला था. साथी की गला घोंट कर हत्या करने का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ था. इस घटना के बाद उसके साथ रहनेवाला शाहनूर इस्लाम उसके घर से फरार था. इलाके के लोगों ने बताया कि घटना वाली रात शाहनूर साथी के साथ उसके कमरे में था. साथी की हत्या के बाद से वह भाग गया था. इसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी.