कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 317 नये लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. विदित हो कि गत तीन दिन में 938 लोग संक्रमित हुए. गुरूवार को 344, शुक्रवार 277 एवं शनिवार को 317 लोग संक्रित हुए. इन्हें लेकर अब तक 5,130 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 309 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 237 लोग कोविड एवं 72 लोग कोरोना सह अन्य बीमारियों से संक्रमित थे. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 2,851 हो गयी है. बेशक ये आंकड़े डराते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी आंकड़े हैं जो राहत देते हैं. पिछले 24 घंटे में 195 लोग लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,970 हो गयी है.
Also Read: Unlock 1 : बंगाल में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा, किसमें मिली छूट, किसमें रहेगी पाबंदी, पढ़ें
9,346 नमूनों की जांच
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9,346 नमूने जांचे गये हैं. इनमें लेकर अब तक 1,94,397 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं 16,152 कोरेंटिन में हैं, जबकि 1,25,287 होम कोरेंटिन में है. शुक्रवार को राज्य में एक दिन में 277 नये मामले आये थे. वहीं, राज्य सरकार के एक मंत्री और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गये. जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
राज्य के अन्य जिलों की तुलना में कोलकाता में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले आये हैं. महानगर में 1,973 लोग संक्रमित हुए, वहीं 948 लोग स्वस्थ भी हुए. कोलकाता में 196 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, दूसरा स्थान हावड़ा का आता है. यहां 940 लोग संक्रमित हुए, जबकि 330 लोग स्वस्थ हुए.
Posted By : Samir ranjan.