फिर मंडराने लगा स्वाइन फ्लू का खतरा

कोलकाता: महानगर में फिर से स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. सूत्रों के अनुसार अब तक शहर में इस जानलेवा रोग से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दो महिलाओं की मौत होने की पुष्टि की थी, पर गुरुवार को हुई तीसरी मौत की पुष्टि करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 6:30 AM

कोलकाता: महानगर में फिर से स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. सूत्रों के अनुसार अब तक शहर में इस जानलेवा रोग से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दो महिलाओं की मौत होने की पुष्टि की थी, पर गुरुवार को हुई तीसरी मौत की पुष्टि करने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को मानिकतला इलाके में स्वाइन फ्लू से एक की मौत हुई है, पर इस बारे में न तो राज्य स्वास्थ्य विभाग और न ही कोलकाता नगर निगम कुछ कहने के लिए तैयार है. खतरनाक बात यह है कि अब तक महानगर में स्वाइन फ्लू के कई पॉजिटिव मामले भी पाये गये हैं.

बेलियाघाटा स्थित आइडी अस्पताल में इनके टेस्ट किये जा रहे हैं. शहर के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिग होम को स्वाइन फ्लू के मामलों पर नजर रखने और उसके इलाज के लिए सुविधा तैयार करने की हिदायत की गयी है. सेंट्रल मेडिकल स्टोर को स्वाइन फ्लू के मरीजों को दिये जानेवाला ओसेल्टेमेविर टैबलेट और मास्क का स्टॉक तैयार रखने के लिए कहा गया है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जब महानगर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप देखने को मिला था तो मुख्यमंत्री ने महानगर में सूअरों की धर पकड़ का आदेश दिया था, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कोलकाता नगर निगम ने कुछ दिनों तक सूअरों के धर पकड़ का अभियान चलाया था और काफी सूअरों को पकड़ कर शहर से बाहर ले जाया गया था, पर बाद में अभियान बंद कर दिया गया. अब देखना यह है कि क्या निगम फिर से यह अभियान शुरू करेगा. इस बारे में निगम का स्वास्थ्य विभाग फिलहाल कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version