मानिकतल्ला : किशोरी की जल कर मौत

-शॉट सर्किट से कमरे में आग लगने का अनुमान-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया-रिपोर्ट मेें होगा आग लगने और मौत की वजह खुलासा-नींद में रहने की वजह से आग की चपेट में आ जाने की आशंका कोलकाता. आग से झुलस कर एक किशोरी की मौत हो गयी. घटना मानिकतल्ला कैनल इस्ट रोड के भाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 6:02 PM

-शॉट सर्किट से कमरे में आग लगने का अनुमान-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया-रिपोर्ट मेें होगा आग लगने और मौत की वजह खुलासा-नींद में रहने की वजह से आग की चपेट में आ जाने की आशंका कोलकाता. आग से झुलस कर एक किशोरी की मौत हो गयी. घटना मानिकतल्ला कैनल इस्ट रोड के भाड़ पट्टी इलाके में गुरुवार शाम को घटी. कमरे के अंदर से धुआं निकलते देख लोगों ने इसकी खबर मानिकतल्ला थाने के अधिकारियों को दी. कमरे का दरवाजा तोड़ आसपास के लोग जब अंदर पहुंचे तो किशोरी को झुलसे हालत में देखा. तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृत किशोरी का नाम पूजा प्रजापति (14) है. वह इलाके के एक स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी. पुलिस को उसके पिता ने बताया कि अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण वह लोगों के घरों में काम कर घर खर्च चलाते हैं. लोगों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पूजा स्कूल से घर लौटी तो अपने छोटे भाई को घर के बाहर खेलते देखा. मां और पापा दोनों काम पर रहने के कारण घर खाली था. छोटे भाई को अन्य बच्चों के साथ खेलते छोड़ कर वह कमरे में सोने चली गयी. कुछ देर बाद कमरे के अंदर से काला धुआं निकलते देखा गया, जिसके बाद दमकल विभाग के साथ मानिकतल्ला थाने को सूचना दी गयी. जब तक दमकल विभाग के कर्मी वहां पहुंचते, तब तक आसपास के घरों से पानी डाल कर आग पर काबू पा लिया गया था. कमरे में आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस मौत पर रहस्य बरकरार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत से परदा उठेगा.

Next Article

Exit mobile version