मदन मित्रा के करीबी प्रशांत नस्कर गिरफ्तार
कोलकाता. सारधा चिटफंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्रा के करीबी प्रशांत नस्कर को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को साल्टलेक स्थित सीजीओ कंप्लेक्स में प्रशंात नस्कर के साथ लगभग आठ घंटे पूछताछ के बाद जानकारी छिपाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया. इडी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रशांत […]
कोलकाता. सारधा चिटफंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्रा के करीबी प्रशांत नस्कर को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को साल्टलेक स्थित सीजीओ कंप्लेक्स में प्रशंात नस्कर के साथ लगभग आठ घंटे पूछताछ के बाद जानकारी छिपाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया. इडी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रशांत नस्कर दक्षिण 24 परगना के पैलान व विष्णुपुर में सुदीप्त सेन की कंपनी सारधा की जमीन खरीदारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उसने जमीन खरीद से लेकर जमीन दखल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. इसके साथ ही प्रभावशाली लोगों को भी लाभान्वित करने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.