मतदान के दौरान हिंसा व गड़बड़ी का आरोप
कोलकाता. शुक्रवार को बनगांव (एससी) लोकसभा और कृष्णगंज (एससी) विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान वाम मोरचा ने कई इलाकों में हिंसा व गड़बड़ी का आरोप लगाया है. मतदान के दौरान अपराह्न करीब तीन बजे वाम मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग अधिकारियों से मिला और लिखित शिकायत की. आयोग के अधिकारियों से बातचीत […]
कोलकाता. शुक्रवार को बनगांव (एससी) लोकसभा और कृष्णगंज (एससी) विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान वाम मोरचा ने कई इलाकों में हिंसा व गड़बड़ी का आरोप लगाया है. मतदान के दौरान अपराह्न करीब तीन बजे वाम मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग अधिकारियों से मिला और लिखित शिकायत की. आयोग के अधिकारियों से बातचीत के बाद माकपा नेता रॉबिन देव ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि गयेशपुर में कई मतदान केंद्रों पर वाम मोरचा के पोलिंग एजेंटों को बैठने भी नहीं दिया गया. कई जगहों पर माकपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गयी. मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों पर भी सवाल खड़े किये गये. माकपा नेता ने आरोप लगाया कि गड़बड़ी की घटनाओं के बावजूद पुलिस प्रशासन व चुनाव आयोग की भूमिका उदासीन रही.