तीन करोड़ 23 लाख रुपये का सोना जब्त, छह गिरफ्तार
कोलकाता. सीमा पार से सोना लाकर उसकी तस्करी करने से पहले ही छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से कुल 11 किलो 66 ग्राम सोना बरामद किया गया है. इसकी कीमत तीन करोड़ 23 लाख रुपये है. रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि बनगांव से गेदे लोकल से छह युवक सोना लेकर महानगर […]
कोलकाता. सीमा पार से सोना लाकर उसकी तस्करी करने से पहले ही छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से कुल 11 किलो 66 ग्राम सोना बरामद किया गया है. इसकी कीमत तीन करोड़ 23 लाख रुपये है. रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि बनगांव से गेदे लोकल से छह युवक सोना लेकर महानगर की तरफ आ रहे थे. इसी बीच गुप्त जानकारी के आधार पर उनमें से सभी युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम तापस हाल्दार, अभिजीत हाल्दार, देवब्रत विश्वास, सम्राट हाल्दार व चिरंजीत हाल्दार और सनातन विश्वास बताये गये हंै. सभी को अदालत में पेश करने पर 25 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार सभी युवकों से पूछताछ जारी है. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.