Advertisement
यात्री सुरक्षा हो प्राथमिकता : जीएम
कोलकाता : पूर्व रेलवे का कोई भी स्टेशन क्यों न हो, हमारी प्राथमिकता यही होती है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके. हमने बांग्लादेश की सरहद पर स्थित गेंदे जैसे रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं. इसी क्रम में हम पूर्व रेलवे के अन्य स्टेशनों पर यात्री […]
कोलकाता : पूर्व रेलवे का कोई भी स्टेशन क्यों न हो, हमारी प्राथमिकता यही होती है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके. हमने बांग्लादेश की सरहद पर स्थित गेंदे जैसे रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं. इसी क्रम में हम पूर्व रेलवे के अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं.
शुक्रवार को हावड़ा रेल डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों का दौरा करने के दौरान उक्त बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने कहीं. श्री गुप्ता ने अजीमगंज-नवद्वीप धाम सेक्शन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सेक्शन में पड़नेवाले अजीमगंज, कटवा, दिनहाटा, नवद्वीपधाम, चौरीगाछा, खगरा घाट रोड और लाल बाग घाट रोड स्टेशन का दौरा किया. महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने और स्टेशनों की साफ-सफाई के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने सभी स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालय, सीट, लाइटिंग व्यवस्था, पेयजल और फूड स्टॉलों का भी जायजा लिया.
महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने सेक्शन में पड़नेवाले रेल लाइनों, रेलवे ब्रिज, एल/सी गेट का दौरा करने के बाद सभी रनिंग स्टॉफ्स को हिदायत देते हुए कहा कि ट्रेनों के परिचालन में काफी सावधानी बरती जाये, जिससे यात्रियों को एक सुरक्षित यात्र प्रदान की जा सके. महाप्रबंधक ने अजीमगंज स्टेशन पर लोको पायलटों के लिए रनिंग रूम और सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय का भी उद्घाटन किया. सेक्शन की मेडिकल यूनिटों और रेलवे कॉलोनियों का भी दौरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement