भाजपा नेता के भाई की हत्या, आज भाजपा का बंद

तृणमूल समर्थकों पर आरोप कई घरों में आगजनी, तोड़फोड़ हुगली : अज्ञात हमलावरों के हमले में घायल स्थानीय भाजपा नेता के बड़े भाई की अस्पताल में मौत हो गयी. इससे बौखलाये भाजपा समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. भाजपा समर्थकों ने कई घरों में आग लगा दी. आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकल के इंजन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:28 AM
तृणमूल समर्थकों पर आरोप
कई घरों में आगजनी, तोड़फोड़
हुगली : अज्ञात हमलावरों के हमले में घायल स्थानीय भाजपा नेता के बड़े भाई की अस्पताल में मौत हो गयी. इससे बौखलाये भाजपा समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. भाजपा समर्थकों ने कई घरों में आग लगा दी.
आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकल के इंजन पर भी पथराव किया गया. हत्या का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगाया गया है. घटना आरामबाग थाना अंतर्गत हरिणखोला इलाके की है. मृतक का नाम सादे माणिक खान (72) है. वे स्थानीय भाजपा नेता जयनाल खान के बड़े भाई थे.
आगजनी की खबर मिलते ही पुलिस व रैफ के जवान मौके पर पहुंचे व हालात को काबू में किया. पुलिस का कहना है कि सादे माणिक की मौत किसी के पीटने अथवा हमला करने से नहीं हुई है. पुलिसने मौत का कारण अस्वाभाविक बताया है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सादे माणिक बाजार जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि जख्मी माणिक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया. कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया.
वहीं, एसपी सुनील चौधरी ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इलाके में पुलिस पिकेट बैठायी गयी है. मौत कैसे हुई है व आगजनी किसने की है, यह जांच का विषय है. प्राथमिक जांच में आगजनी करने का आरोप भाजपा समर्थकों पर है.
आज भाजपा का बंद
हुगली : भाजपा ने इस घटना के विरोध में शनिवार करे दोपहर दो से शाम छह बजे तक बंद का आह्वान किया है. वहीं, आरामबाग से तृणमूल की सांसद आफरीन अली ने बंद का विरोध किया है.
तृणमूल समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है. कई दिनों से वे हमले की योजना बना रहे थे. पुलिस सब कुछ जानते हुए भी खामोश है.
तपन पाल, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा
तृणमूल का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है. माणिक की अस्वाभाविक मौत हुई है. पार्टी को बदनाम करने की यह एक साजिश है.
तपन दासगुप्ता, तृणमूल नेता

Next Article

Exit mobile version