Advertisement
सारधा घोटाला : मदन का करीबी गिरफ्तार
कई घंटे तक प्रशांत नस्कर व बापी करीम से पूछताछ, बाद में प्रशांत हुआ गिरफ्तार विष्णुपुर में सारधा के लाखों रुपये की बेनामी संपत्ति का मालिक है प्रशांत सुदीप्त सेन के विष्णुपुर स्थित सभी लेनदेन व चिटफंड के धंधे की प्रशांत पर थी जिम्मेदारी विभिन्न नाम से अकाउंट खोल सुदीप्त तक पहुंचाता था सारधा के […]
कई घंटे तक प्रशांत नस्कर व बापी करीम से पूछताछ, बाद में प्रशांत हुआ गिरफ्तार
विष्णुपुर में सारधा के लाखों रुपये की बेनामी संपत्ति का मालिक है प्रशांत
सुदीप्त सेन के विष्णुपुर स्थित सभी लेनदेन व चिटफंड के धंधे की प्रशांत पर थी जिम्मेदारी
विभिन्न नाम से अकाउंट खोल सुदीप्त तक पहुंचाता था सारधा के रुपये
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने परिवहन मंत्री मदन मित्र के करीबी प्रशांत नस्कर को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कंप्लेक्स में प्रशांत के साथ लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद जानकारी छिपाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया.
इडी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रशांत नस्कर की दक्षिण 24 परगना के पैलान व विष्णुपुर में सुदीप्त सेन की कंपनी सारधा की जमीन खरीदारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उसने जमीन खरीद से लेकर जमीन दखल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.
इसके साथ ही प्रभावशाली लोगों को भी लाभान्वित करने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. सारधा घोटाला मामले की जांच करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) ने मदन मित्र के करीबी बापी करीम व प्रशांत नस्कर को इडी दफ्तर बुलाया था. शुक्रवार को इडी दफ्तर पहुंचने के बाद बापी करीम व प्रशांत नस्कर से पूछताछ की गयी.
दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गयी, जिसमें प्रशांत ने किसी भी सवाल का सही ढंग से जवाब नहीं दिया. उसने कई सवालों के जवाब देने से इनकार किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इडी अधिकारियों का कहना है कि सारधा घोटाले में काफी रुपये प्रशांत नस्कर के बैंक खाते में मौजूद हैं. उसके कई बैंक खाते में लाखों रुपये होने के सबूत मिले हैं. इस बारे में प्रशांत से पूछताछ की गयी थी. उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
सारधा घोटाले में क्या थी प्रशांत की भूमिका
इडी अधिकारियों का कहना है कि प्रशांत नस्कर परिवहन मंत्री का काफी घनिष्ठ था. बारुईपुर व विष्णुपुर में सारधा के धंधे की सारी जिम्मेवारी प्रशांत पर थी. कई तरह के बैंक अकाउंट खोल कर वह सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन के अकाउंट में रुपये भेजता था. इतना ही नहीं, सारधा के नाम पर उसने दक्षिण 24 परगना जिले के कई इलाकों में लाखों की प्रॉपर्टी खरीदी थी. मदन मित्र के निर्देश पर विष्णुपुर में कई तरह की जमीन उसने खरीदी थी. इनके बारे में सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
दूसरी ओर, मदन मित्र के निजी सहायक बापी करीम से भी इडी अधिकारियों ने पूछताछ की. इडी अधिकारियों का कहना है कि बापी से पूछताछ में काफी नयी जानकारी उनके हाथ लगी है. इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement