बलिया के भाजपा सांसद का स्वागत (फो पेज चार)
हावड़ा. उत्तर हावड़ा के जीटी रोड स्थित उदय वीर सिंह के आवास पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बलिया लोकसभा सीट से भाजपा सांसद भरत सिंह का जिला भाजपा की ओर से भव्य सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से उपस्थित लोगों ने सांसद को पुष्प व गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया. […]
हावड़ा. उत्तर हावड़ा के जीटी रोड स्थित उदय वीर सिंह के आवास पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बलिया लोकसभा सीट से भाजपा सांसद भरत सिंह का जिला भाजपा की ओर से भव्य सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से उपस्थित लोगों ने सांसद को पुष्प व गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया. अपने संबोधन में श्री सिंह ने पूर्वांचल के लोगों की हावड़ा से बलिया के बीच एक नयी ट्रेन चलाने की मांग को जल्द पुरा करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में जिला भाजपा के सचिव दीपक राय, अखिलेश सिंह, दीपक सिंह, डॉक्टर एके राय, संपूर्णानंद राय, आइबी सिंह, जगत सिंह, राजकुमार कुंवर,विनोद मिश्रा, वृंदावन राय, संक ठा राय, सुभाष झा, उमेश राय व अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन गंगा सिंह ने किया.