छात्रा की जलने से मौत
हल्दिया. पढ़ाई करते वक्त आग में जल जाने से नंदीग्राम की एक उच्च माध्यमिक छात्रा की मौत हो गयी. उसका नाम जागृति दास (19) है. सात दिन पहले वह जलने से बुरी तरह घायल हो गयी थी. नंदीग्राम के आमदाबाद की रहने वाली जागृति गत रविवार को पढ़ाई कर रही थी. अचानक बिजली चली गयी. […]
हल्दिया. पढ़ाई करते वक्त आग में जल जाने से नंदीग्राम की एक उच्च माध्यमिक छात्रा की मौत हो गयी. उसका नाम जागृति दास (19) है. सात दिन पहले वह जलने से बुरी तरह घायल हो गयी थी. नंदीग्राम के आमदाबाद की रहने वाली जागृति गत रविवार को पढ़ाई कर रही थी. अचानक बिजली चली गयी. वह कांच के टेबल लैंप के जरिये पढ़ने लगी. कुछ देर में उसे नींद आ गयी. लैंप का केरोसिन तेल बिस्तर पर गिर गया और उसमें आग लग गयी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गयी थी. शनिवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.