हिंद मोटर में महामिलन सभा
हुगली. विकलांग बच्चांे के स्कूलों के अभिभावकों का सातवां महामिलन सभा हिंदमोटर में आयोजित की गयी. उत्तरपाड़ा के आश्रय और परिवार नामक संस्था की ओर से इसका आयोजन किया गया. सभा में पूर्वी भारत से काफी लोगों ने भाग लिया. अभिभावकों की ओर से मांग की गयी कि विकलांग बच्चों के लिए सरकार की ओर […]
हुगली. विकलांग बच्चांे के स्कूलों के अभिभावकों का सातवां महामिलन सभा हिंदमोटर में आयोजित की गयी. उत्तरपाड़ा के आश्रय और परिवार नामक संस्था की ओर से इसका आयोजन किया गया. सभा में पूर्वी भारत से काफी लोगों ने भाग लिया. अभिभावकों की ओर से मांग की गयी कि विकलांग बच्चों के लिए सरकार की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जाये ताकि भविष्य में इन्हें रोजगार मिल सके. कार्यक्रम में एके सेन, तपन घोष,आइना कुंडू, तपन घोष, चैताली गामी, तरु ण दासगुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.