अनिल बड़जात्या दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा बंगाल शाखा अध्यक्ष
फोटो है कोलकाता. समस्त भारत में प्राचीन दिगम्बर जैन तीर्थों, मदिंरों, मूर्तियों, शिला लेखों के जीणोंर्द्धार व रख-रखाव में वर्षों से कार्यरत श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा की पश्चिम बंगाल शाखा के अध्यक्ष पद पर कोलकाता दिगम्बर जैन समाज के युवा उत्साही कर्मठ कार्यकर्ता युवा रत्न अनिल कुमार बड़जात्या को कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार […]
फोटो है कोलकाता. समस्त भारत में प्राचीन दिगम्बर जैन तीर्थों, मदिंरों, मूर्तियों, शिला लेखों के जीणोंर्द्धार व रख-रखाव में वर्षों से कार्यरत श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा की पश्चिम बंगाल शाखा के अध्यक्ष पद पर कोलकाता दिगम्बर जैन समाज के युवा उत्साही कर्मठ कार्यकर्ता युवा रत्न अनिल कुमार बड़जात्या को कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार सेठी द्वारा मनोनीत किया गया. कोलकाता के बड़ाबाजार अंचल में पश्चिम बंगाल कार्यालय में आयोजित एक बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठी व पश्चिम बंगाल शाखा के संरक्षक विनोद कुमार काला ने अनिल बड़जात्या को माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपस्थित अनेकों समाजसेवियों ने श्री बड़जात्या को बधाईयां दी. ज्ञात हो कि अनिल कुमार बड़जात्या कोलकाता के प्रसिद्ध शेरवानी वाले अनिल कुमार अजीत कुमार प्रतिष्ठान के मालिक है. धर्मेंद्र पाटनी, महावीर गंगवाल, सुबोध पाटनी, अशोक छाबड़ा, प्रकाश कासलीवाल, मनोज कासलीवाल, संजय-ज्योति काला, सुरेश सेठी, संदीप काला, मुकेश दगड़ा, राजेश जैन, पियूष रारा, सुरेंद्र दगड़ा, विजय जैन, अजीत बोहरा, निरंजन बाकलीवाल, दिनेश गंगवाल व अजीत पाटनी नेश्री बड़जात्या को इस मनोनयन पर हार्दिक बधाईयां प्रेषित की है. तीर्थ संरक्षणी महासभा के महामंत्री अजीत कुमार पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष निर्मल सेठी विशेष रूप से कोलकाता पधारे व उनके सभापतित्व में कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई.