बैठक में ममता बनर्जी ने पार्टी के सांगठनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया. उन्होंने अपने विश्वस्त लोगों को जहां अतिरिक्त जिम्मेदारियां दीं वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया. त्रिवेदी की यह पदोन्नति मानी जा रही है. लेकिन मुकुल राय को दरकिनार किया गया. पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने बैठक के बाद कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी सांसद सुब्रत बख्शी को अखिल भारतीय महासचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वह पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं.
मुकुल राय को बख्शी के साथ अखिल भारतीय महासचिव की जिम्मेदारी को साझा करना होगा. आगामी निकाय चुनावों के संबंध में ममता के आवास पर बंद कमरे में हुई बैठक में राय ने उपस्थित नहीं होकर पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी. गौरतलब है कि सारधा चिटफंड घोटाले में हाल में सीबीआइ ने राय से पूछताछ की थी.
मुकुल की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के मुख्य संयोजक पार्थ चटर्जी ने कहा राय राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त हैं और पार्टी से अनुमति लेकर वह बैठक में नहीं आये. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में ममता ने राय की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जतायी और कहा कि अब वह ही पार्टी को पूरी तरह से देखेंगी.
चटर्जी ने कहा कि पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम और लोकसभा सांसद काकोली घोष दस्तीदार को पार्टी की राष्ट्रीय समिति में पदोन्नत किया गया. इसके तहत सुब्रत बक्शी को त्रिपुरा, शुभेंदू अधिकारी को असम व डेरेक ओ ब्रायन को उत्तर पूर्व राज्यों तथा केरल का दायित्व दिया गया है. दिनेश त्रिवेदी को पार्टी का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है. डेरेक ओ ब्रायन तथा कल्याण बनर्जी समान विचारधारा वाली पार्टियों से संपर्क बनायेंगे और संसद में पार्टी के कामकाज की देखरेख करेंगे. निकाय चुनाव के लिए कमेटियों का भी गठन किया गया है.