ट्रक के धक्के से बेटी की मौत, पिता घायल
कोलकाता : बेलघरिया-निमता रोड पर रविवार दोपहर एक ट्रक के धक्के से बेटी की मौत हो गयी, जबकि दुर्घटना में पिता को गंभीर चोट आयी. मृतका का नाम पूजा पाल (35) बताया गया है. यह दुर्घटना अपराह्न डेढ़ बजे हुई. बताया जाता है कि तेज गति में जा रही एक ट्रक ने नियंत्रण खोकर एक […]
कोलकाता : बेलघरिया-निमता रोड पर रविवार दोपहर एक ट्रक के धक्के से बेटी की मौत हो गयी, जबकि दुर्घटना में पिता को गंभीर चोट आयी. मृतका का नाम पूजा पाल (35) बताया गया है. यह दुर्घटना अपराह्न डेढ़ बजे हुई. बताया जाता है कि तेज गति में जा रही एक ट्रक ने नियंत्रण खोकर एक मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. मोटरसाइकिल पर बेटी और पिता सवार थे. दोनों को गंभीर अवस्था में सागर दत्त अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पूजा पाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पिता का सागर दत्त अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घातक ट्रक को जब्त कर लिया है.