तृणमूल में गुटबाजी से कांग्रेस को फायदा : अधीर
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी से कांग्रेस को ही फायदा होगा. श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे को राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए पार्टी महासचिव मुकुल राय के पर काटे जा रहे हैं. उन्होंने संकट की घड़ी में […]
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी से कांग्रेस को ही फायदा होगा. श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे को राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए पार्टी महासचिव मुकुल राय के पर काटे जा रहे हैं. उन्होंने संकट की घड़ी में मुकुल राय के साथ नहीं खड़े होने को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का मजाक भी बनाया. तृणमूल कांग्रेस में चल रही उठापटक के बारे में पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि जब मुकुल राय मुश्किल में हैं तब उनकी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी उनके साथ खड़ी नहीं हैं. मुकुल राय ने ममता बनर्जी के इशारे पर गलत काम किये और अब उन्होंने ही उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है. श्री चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को आगे बढ़ाने के लिए मुकुल राय के पर कतरे जा रहे हैं. भाजपा राज्य में तृणमूल की अंदरुनी खींचतान का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. पार्टी को विभाजित करने के लिए मुकुल राय का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है. लेकिन तृणमूल की गुटबाजी का फायदा कांग्रेस को ही होगा, क्योंकि तृणमूल तो कांग्रेस के गर्भ से ही निकली है. श्री चौधरी का बयान ऐसे समय में आया है, जब सारधा घोटाले को लेकर सीबीआइ की नजर में चल रहे मुकुल राय को शनिवार को हुई तृणमूल कांग्रेस की बैठक में पार्टी सुप्रीमो ने पार्टी के संगठन में फेरबदल कर दरकिनार कर दिया.