ट्रेलर के धक्के से दो साइकिल सवार जख्मी
कोलकाता. ट्रेलर के धक्के से साइकिल पर सवार दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना साउथ पोर्ट इलाके के कोल बर्थ रोड में शनिवार रात घटी. घायलों के नाम रोहित कुमार दास (12) और दीपक कुमार दास (10) हैं. घायल बच्चों के परिवार की तरफ से आरोपी ट्रेलर के चालक के खिलाफ साउथ वेस्ट […]
कोलकाता. ट्रेलर के धक्के से साइकिल पर सवार दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना साउथ पोर्ट इलाके के कोल बर्थ रोड में शनिवार रात घटी. घायलों के नाम रोहित कुमार दास (12) और दीपक कुमार दास (10) हैं. घायल बच्चों के परिवार की तरफ से आरोपी ट्रेलर के चालक के खिलाफ साउथ वेस्ट ट्रैफिक गार्ड में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आरोपी चालक मोहम्मद हुसैन खान को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात साउथ पोर्ट इलाके के सत्या डॉक्टर रोड से मध्य कोलकाता की तरफ एक ट्रेलर आ रहा था. अचानक कोलबर्थ रोड के पास एक साइकिल पर सवार दो बच्चे उस ट्रेलर की चपेट में आ गये. दोनों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शिकायत पाकर ट्रेलर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.