कॉलेज छात्र ने फेसबुक पर लाइक की थी मंत्री की खबर, आ रहे हैं धमकी भरे फोन

जान से मारने की दी जा रही है धमकी आतंकित छात्र ने थाने में दर्ज करायी शिकायत मालदा : सारधा घोटाले को लेकर दो मंत्रियों से संबंधित खबर को फेसबुक पर लाइक करने पर एक कॉलेज छात्र को मंत्री कृष्णोंदु चौधरी का नाम लेकर अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी दी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:21 AM
जान से मारने की दी जा रही है धमकी
आतंकित छात्र ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
मालदा : सारधा घोटाले को लेकर दो मंत्रियों से संबंधित खबर को फेसबुक पर लाइक करने पर एक कॉलेज छात्र को मंत्री कृष्णोंदु चौधरी का नाम लेकर अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस घटना के बाद आतंकित छात्र ने इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी. उसने पुलिस को बताया कि चार अज्ञात नंबरों से उसके पास फोन आया था. उसने ऐसे मौखिक रूप से मंत्री कृष्णोंदु चौधरी का नाम पुलिस के सामने बताया, लेकिन लिखित रूप से मंत्री का नाम अपने शिकायत में दर्ज नहीं करायी.
दूसरी ओर, जिला तृणमूल नेतृत्व की ओर से इस घटना के पीछे मंत्री व उनकी पार्टी का हाथ होने संबंधी आरोप को गलत बताया गया है और कहा गया है कि पार्टी को बदनाम करने के लिए अफवाह फैलायी जा रही है. फोन कॉल से आतंकित कॉलेज छात्र का नाम अमिय कुमार घोष है. वह गौड़ कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र है.
वह इंग्लिशबाजार थानांतर्गत एनायतपुर ग्राम पंचायत के कृष्णगंज गांव का निवासी है. छात्र ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले काजल गोस्वामी नामक एक शिक्षक ने अपने फेसबुक अकाउंट में उत्तर बंगाल के दोनों मंत्री गौतमदेव व कृष्णोंदु चौधरी की तस्वीर समेत प्रकाशित एक खबर को पोस्ट किया था. कॉलेज छात्र अमिय कुमार घोष ने उस तस्वीर समेत खबर को लाइक किया था और इसके बाद से उसके फोन पर विभिन्न अज्ञात नंबरों से फोन कॉल आने लगे और उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. छात्र इतना डर गया है कि वह कॉलेज भी नहीं जा पा रहा है.
परिवारवालों के कहने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी. दूसरी ओर, पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया. इस बारे में मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने कोई टिप्पणी नहीं की. तृणमूल टाउन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवप्रिय साहा ने बताया कि यह पूरी तरह से गलत आरोप है. इस घटना के साथ मंत्री कृष्णोंदु चौधरी व तृणमूल कांग्रेस का कोई लेनादेना नहीं है. अगर घटना की बारिकी से जांच की गयी तो षड्यंत्रकारियों का पता चल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version