19 से ममता की बांग्लादेश यात्रा

यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से तीस्ता समझौते पर होगी बातचीत कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बांग्लादेश यात्रा 19 फरवरी से शुरू हो रही है. बांग्लादेश दौरे के दौरान तीस्ता समझौते को लेकर बातचीत होने की संभावना है. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सुश्री बनर्जी 19 फरवरी की शाम को ढाका पहुंचेंगी. उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:22 AM
यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से तीस्ता समझौते पर होगी बातचीत
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बांग्लादेश यात्रा 19 फरवरी से शुरू हो रही है. बांग्लादेश दौरे के दौरान तीस्ता समझौते को लेकर बातचीत होने की संभावना है. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सुश्री बनर्जी 19 फरवरी की शाम को ढाका पहुंचेंगी.
उनके साथ राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम व पर्यटन मंत्री व्रात्य बसु के साथ 33 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जायेगा.
ढाका हवाई अड्डे पर मख्यमंत्री का स्वागत बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री शहयार आलम करेंगे. वहां भारत के बांग्लादेश में भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे. अगले दिन सुश्री बनर्जी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगी. इस अवसर पर दोनों के बीच तीस्ता जल परियोजना के संबंध में बातचीत होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कलकत्ता विश्वविद्यालय की एक चेयर का नाम शेख हसीना के पिता व बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबर रहमान के नाम पर करने का निर्णय किया है. इसके लिए शेख हसीना मुख्यमंत्री के प्रति आभार जतायेंगी. इस अवसर पर सुश्री बनर्जी शेख हसीना को कोलकाता आकर चेयर का नाम मुजीबुर रहमान करनेवाले उदघाटन समारोह में आमंत्रित करेंगी. इस दिन ही सुश्री बनर्जी बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएचएम अली द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगी. 20 फरवरी को बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद वह शहीद मीनार जायेंगी.
वहां भाषा शहीदों को श्रद्धांजलि देंगी. इसके साथ ही सुश्री बनर्जी के बांग्लादेश के चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों के साथ बैठक होने की संभावना है. वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सुश्री बनर्जी ढाका विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बंगबंधु मुजीबुर रहमान का आवास भी देखने जायेंगी. सुश्री बनर्जी के पुस्तक मेला भी घूमने की योजना है.
आज मुख्यमंत्री का पुरुलिया व बांकुड़ा दौरा
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को पुरुलिया व बांकुड़ा दौरे पर जा रही हैं. मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व इन जिलों में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है, हालांकि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से इन जिलों का दौरा करेंगी. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार मुख्यमंत्री 16 फरवरी को पुरुलिया जिले में आयोजित सभा में पुरुलिया व बांकुड़ा के 60 ए राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार की घोषणा करेंगी. इसके साथ ही कई परियोजनाओं की भी घोषणा करने की संभावना है. इस दौरान पुरुलिया व बांकुड़ा के जिला प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगी.

Next Article

Exit mobile version