ममता ने मुकुल को फोन किया बात पर दोनों से साधी चुप्पी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय के नया राजनीतिक संगठन बनाने की खबरों के बीच पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने राय को फोन किया. लेकिन यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि किस मुद्दे पर वार्ता हुई. दोनों के बीच बाचतीत कुछ मिनट तक चली और दोनों नेता जिन मुद्दों पर चर्चा […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय के नया राजनीतिक संगठन बनाने की खबरों के बीच पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने राय को फोन किया. लेकिन यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि किस मुद्दे पर वार्ता हुई. दोनों के बीच बाचतीत कुछ मिनट तक चली और दोनों नेता जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उसको लेकर चुप रहे.
यह पूछने पर कि क्या ममता ने उन्हें फोन किया था तो राय ने इस पर जवाब देने से इनकार करते हुए कहा, अगर आपके कार्यालय का बॉस फोन करता है तो आपको बात करनी होती है. कई मुद्दे हो सकते हैं जिस पर आपका बॉस करना चाहता हो. संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि क्या वह पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं तो रॉय ने कहा, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. केवल वक्त बतायेगा कि आगे क्या होगा.
सारधा घोटाले को लेकर सीबीआई की जांच के दायरे में चल रहे तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा, मैं उन मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है.