कलकत्ता आदिवसी क्लब व पाइकपाड़ा एससी की जीत
कोलकाता: कलकत्ता हॉकी लीग 2015 में सोमवार को खेले गये दो मैचों में कलकत्ता आदिवासी क्लब एवं पाइकपाड़ा एससी की जीत हुई. एक सख्त मुकाबले में कलकत्ता आदिवासी क्लब ने बेहला एसए को 3-2 से हराया. विजेता टीम की ओर से आलोक तिरकी, सुग्रह हेरेंज एवं राजेश लकड़ा ने गोल किया, जबकि कड़ी टक्कर देने […]
कोलकाता: कलकत्ता हॉकी लीग 2015 में सोमवार को खेले गये दो मैचों में कलकत्ता आदिवासी क्लब एवं पाइकपाड़ा एससी की जीत हुई. एक सख्त मुकाबले में कलकत्ता आदिवासी क्लब ने बेहला एसए को 3-2 से हराया. विजेता टीम की ओर से आलोक तिरकी, सुग्रह हेरेंज एवं राजेश लकड़ा ने गोल किया, जबकि कड़ी टक्कर देने के बाद हार का मुंह देखने वाले बेहला एसए की ओर से बापू काया व पंकज बसनेट ने गोल किया. दूसरे मुकाबले में पाइकपाड़ा एससी ने बंगाल यूनाइेड क्लब को एक गोल से शिकस्त दी. मैच का एकमात्र निर्णायक गोल दिनेश एक्का ने किया. लीग में मंगलवार को हावड़ा यूनियन का मुकाबला छोटानागपुर क्रिक्रिएशन क्लब से एवं हॉकी ट्रेनिंग सेंटर हावड़ा का मुकाबला इंटाली एसी के साथ होगा.