भाजपा-तृणमूल के कॉकटेल से तृणमूल को मिली जीत: विमान
हल्दिया. माकपा के राज्य सचिव विमान बसु ने बनगांव लोकसभा सीट व कृष्णगंज विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों में सुरक्षा के अभाव की भावना ने काम किया है. तृणमूल की इस जीत के पीछे तृणमूल व भाजपा का कॉकेटल जिम्मेदार है. माकपा […]
हल्दिया. माकपा के राज्य सचिव विमान बसु ने बनगांव लोकसभा सीट व कृष्णगंज विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों में सुरक्षा के अभाव की भावना ने काम किया है. तृणमूल की इस जीत के पीछे तृणमूल व भाजपा का कॉकेटल जिम्मेदार है. माकपा के 22वें जिला सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे श्री बसु ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दोनों ही सीटें सीमावर्ती इलाके में थी. यहां लोगों में सुरक्षा का अभाव देखा जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा व तृणमूूल में समझौता हो गया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही सीटों पर जिन लोगों ने भाजपा को वोट दिया है उन्होंने एक तरह से तृणमूल को ही वोट दिया. भाजपा के पक्ष में मतदान का मतलब, तृणमूल को वोट देना है. श्री बसु ने कहा कि तृणमूल व भाजपा दोनों ही विभाजन की राजनीति कर रही हैं. तृणमूल ने भाजपा को मौका दिया है. भाजपा गैर सांप्रदायिक बंगाल में सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है.