अवैध संबंध पकड़े जाने पर किया आत्मदाह

हावड़ा. अवैध संबंध रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद प्रेमी ने अपने शरीर में आग लगा ली. उसे गंभीर हालत में कोलकाता एमआर बांगुर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना पांचला थाना अंतर्गत गंगाधरपुर के घटमां पाड़ गांव की है. मृतक का नाम आशीष कोले (32) है. मृतक के मामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

हावड़ा. अवैध संबंध रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद प्रेमी ने अपने शरीर में आग लगा ली. उसे गंभीर हालत में कोलकाता एमआर बांगुर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना पांचला थाना अंतर्गत गंगाधरपुर के घटमां पाड़ गांव की है. मृतक का नाम आशीष कोले (32) है. मृतक के मामा सुब्रत साना ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, आशीष का पड़ोस की एक विधवा महिला के साथ अवैध संबंध था. बीती रात कुछ ग्रामीणों ने आशीष के घर पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा. गुस्साये ग्रामीणों ने दोनों को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया. शर्मिंदा होकर आशीष ने कमरे के अंदर अपने शरीर में आग लगा ली. यह देख लोग वहां से भाग गये. गंभीर हालत में उसे पहले स्थानीय अस्पताल व बाद में कोलकाता रेफर किया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी. इस घटना से गांवमें तनाव का है.

Next Article

Exit mobile version