बड़ाबाजार में टू डे नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट
कोलकाता. स्वामी विवेकानंद जनचेतना उत्सव के अंतर्गत बड़ाबाजार परमार्थ की ओर से बड़ाबाजार सीआइटी पार्क में टू डे नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया. 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया. जोड़ा बागान की लायन यूनाइटेड ने फाइनल मैच जीता. राजा कटरा की बाबा स्पोर्टिंग क्लब उपविजेता रही. मुख्य अतिथि व विशिष्ट खेल पे्रमी सुबोध […]
कोलकाता. स्वामी विवेकानंद जनचेतना उत्सव के अंतर्गत बड़ाबाजार परमार्थ की ओर से बड़ाबाजार सीआइटी पार्क में टू डे नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया. 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया. जोड़ा बागान की लायन यूनाइटेड ने फाइनल मैच जीता. राजा कटरा की बाबा स्पोर्टिंग क्लब उपविजेता रही. मुख्य अतिथि व विशिष्ट खेल पे्रमी सुबोध कर्मकार व कार्यक्रम के आयोजक व बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी (वार्ड 22) के अध्यक्ष नागेश सिंह ने ट्रॉफी देकर दोनों टीमों और अन्य सभी खिलाडि़यों को सम्मानित किया. विजेता टीम को नगीना खरवार व सोना सोनकर ने इनाम की राशि प्रदान की. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शिवजी पांडेय ने उदघाटन किया. सभापति प्रकाश जाजोदिया, तापस चक्रवर्ती, सुनील दत्त, विष्णु साहा, परिमल कुमार, अनूप त्रिपाठी, अयन गांगुली, अंजनी दूबे, जयप्रकाश पांडेय, सुभाष सिंह, दया शंकर मिश्रा व संजय मजेजी ने खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया. रामबाबू शुक्ला, राखी दत्त, सुशांतो घोष, लाला शर्मा, गुड्डू खान, रत्नेश सिंह, सहदेव दास, मनोज सोनकर, अमर सिंह, आदर्श सोनकर, मनजीत साव, चंदन सिंह, रंजीत साव, राहुल माली, अजय दास, आकाश दास, विकास, अजय, अंपायर राकेश सिंह(बुल्लू) सहित अन्य सदस्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय थे.