कमरे से मिला गृहवधू का लहूलुहान शव
हुगली. रिसड़ा के बाकखाल इलाके के गोविंद स्टील हाउसिंग स्टेट में एक कमरे के अंदर एक महिला का लहूलुहान शव मिला. मृत महिला का नाम राधा कुमार (22) है. दिनभर कमरे से बाहर नहीं निकलने के कारण सोमवार दोपहर को पड़ोसियों ने उसे आवाज लगायी. जवाब नहीं मिलने पर कमरे के अंदर जब आसपास के […]
हुगली. रिसड़ा के बाकखाल इलाके के गोविंद स्टील हाउसिंग स्टेट में एक कमरे के अंदर एक महिला का लहूलुहान शव मिला. मृत महिला का नाम राधा कुमार (22) है. दिनभर कमरे से बाहर नहीं निकलने के कारण सोमवार दोपहर को पड़ोसियों ने उसे आवाज लगायी. जवाब नहीं मिलने पर कमरे के अंदर जब आसपास के लोग घुसे, तो राधा को बिस्तर पर रक्तरंजित हालत में देखा. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना के बाद से राधा का पति सचिन कुमार फरार है. रिसड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राधा बोकारो की रहनेवाली थी. घटना के बाद से उसके परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.