सारधा रियल्टी मामला: 21 को सप्लीमेंटरी चाजर्शीट पेश कर सकती है सीबीआइ
कोलकाता: सारधा रियल्टी मामले में 21 फरवरी को सीबीआइ की तरफ से सप्लीमेंटरी चाजर्शीट अलीपुर कोर्ट में पेश किये जाने की संभावना है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सप्लीमेंटरी चाजर्शीट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सूत्रों का कहना है कि इस चाजर्शीट में राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र, राज्यसभा के पूर्व तृणमूल […]
कोलकाता: सारधा रियल्टी मामले में 21 फरवरी को सीबीआइ की तरफ से सप्लीमेंटरी चाजर्शीट अलीपुर कोर्ट में पेश किये जाने की संभावना है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सप्लीमेंटरी चाजर्शीट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
सूत्रों का कहना है कि इस चाजर्शीट में राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र, राज्यसभा के पूर्व तृणमूल सांसद सृंजय बोस, सुदीप्त सेन के निजी सलाहकार शिव नारायण दास व सुदीप्त सेन के वकील नरेश भलोटिया का नाम इस सप्लीमेंटरी चाजर्शीट में रहने की संभावना है. इसके पहले 17 नवंबर को पेश किये गये चाजर्शीट में कुणाल घोष का नाम नहीं था, लेकिन इस चाजर्शीट में तृणमूल के राज्यसभा के पूर्व निलंबित सांसद कुणाल घोष का नाम भी होने की सूत्र जानकारी दे रहे हैं.
21 फरवरी को पेश किये जाने वाले चाजर्शीट में पहले चाजर्शीट के सभी धाराओं का उल्लेख किया गया है. सूत्रों के मुताबिक सारधा रियल्टी मामले की इस सप्लीमेंटरी चाजर्शीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह का नाम नहीं होने का उल्लेख किया गया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सारधा के एक मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व डीजी रजत मजुमदार के सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर जमानत पर रिहा होने के बाद से सीबीआइ में हलचल तेज हो गयी है. इसी तरह अन्य आरोपियों के रिहा होने से पहले सीबीआइ सप्लीमेंटरी चाजर्शीट पेश करना चाह रही है.