भूकैलाश स्थित शिवमंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
फोटो पेज पांचकोलकाता. शिवरात्रि के अवसर पर भूकैलाश स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भूकैलाश मानस प्रचार मंडल के तत्वावधान में छोटू यादव के निमंत्रण पर भूकैलाश स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने व पूजा-अर्चना करने भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके हांडा पहुंचे. उनके साथ बैरकपुर भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष पर्णाली […]
फोटो पेज पांचकोलकाता. शिवरात्रि के अवसर पर भूकैलाश स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भूकैलाश मानस प्रचार मंडल के तत्वावधान में छोटू यादव के निमंत्रण पर भूकैलाश स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने व पूजा-अर्चना करने भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके हांडा पहुंचे. उनके साथ बैरकपुर भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष पर्णाली बनर्जी, प. बंगाल महिला मोरचा की अनुराधा चक्र वर्ती दास व समाजसेवी जयहिंद सिंह भी उपस्थित थे. इनके इस कार्यक्र म में सक्रिय रूप से राजीव शरण, संतोष यादव, धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र मणि त्रिवेदी, जीतेंद्र त्रिवेदी, ओमप्रकाश मिश्र, शंभुनाथ सिंह, याज्ञनिक अग्रवाल, मुन्ना यादव, मनोरंजन सिंह, आनंद हेला व अन्य भूकैलाश वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.