ेेैेैेैएचडीएफसी की150वीं शाखा खुली
कोलकाता. राज्य में एचडीएफसी बैंक की कुल शाखाओं की संख्या बढ़ कर अब 150 हो गयी है. मंगलवार को दक्षिण कोलकाता के कालिकापुर में सर्वोच्च न्यायालय के वकील सत्यजीत साहा ने नयी शाखा का उदघाटन किया. इस अवसर पर बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख अतुल बार्वे, सर्किल प्रमुख क विता जैन, कलस्टर हेड चीरादीप विश्वास […]
कोलकाता. राज्य में एचडीएफसी बैंक की कुल शाखाओं की संख्या बढ़ कर अब 150 हो गयी है. मंगलवार को दक्षिण कोलकाता के कालिकापुर में सर्वोच्च न्यायालय के वकील सत्यजीत साहा ने नयी शाखा का उदघाटन किया. इस अवसर पर बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख अतुल बार्वे, सर्किल प्रमुख क विता जैन, कलस्टर हेड चीरादीप विश्वास व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. अतुल बार्वे ने बताया कि बैंक की पहली शाखा 1996 में स्टीफेन हाउस में खोली गयी थी. बैंक का उद्देश्य राज्य के आम लोगों तक पहुंचना है. इसी क्रम में शाखा का विस्तार किया गया है.