सद्गुरु धर्मचंद्र देव जी की जयंती मनी

हावड़ा : सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की ओर से लिलुआ में आचार्य श्री प्रथम अनंत सद्गुरु धर्मचंद्र देव जी की 96 वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विशेष पूजा-पाठ का का आयोजन हुआ. संत किशनल लाल शर्मा ने प्रवचन में कहा कि मनुष्य को सांसारिक मोह,माया से खुद को अलग कर मानव समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 7:03 PM

हावड़ा : सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की ओर से लिलुआ में आचार्य श्री प्रथम अनंत सद्गुरु धर्मचंद्र देव जी की 96 वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विशेष पूजा-पाठ का का आयोजन हुआ. संत किशनल लाल शर्मा ने प्रवचन में कहा कि मनुष्य को सांसारिक मोह,माया से खुद को अलग कर मानव समाज के कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए. मौके पर वासुदेव टिकमानी, मणि प्रसाद सिंह, माधवी अग्रवाल, पूर्णनिमा कोठारी, मीनाक्षी साग्नेरिया, नागेंद्र प्रसाद सिंह, सावित्री कोठारी शामिल रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय शुक्ला, मृत्युंजय सिंह, उमा शंकर सिंह, शिवशंकर सिंह व गोपी अग्रवाल का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version