विश्व के 300 शहरों में कोलकाता 32 वें पायदान पर
कोलकाता. आर्थिक प्रदर्शन सूचकांक, रोजगार व सकल घरेलू उत्पाद के संयोजन द्वारा तैयार किये जानेवाले विश्व विकास तालिका के टॉप 10 या 15 शहरों में कोई भी भारतीय शहर स्थान हासिल नहीं कर पाया है. इसके बावजूद कोलकातावासियों के लिए थोड़े से संतोष की बात यह है कि इस तालिका में उनका शहर 32 वें […]
कोलकाता. आर्थिक प्रदर्शन सूचकांक, रोजगार व सकल घरेलू उत्पाद के संयोजन द्वारा तैयार किये जानेवाले विश्व विकास तालिका के टॉप 10 या 15 शहरों में कोई भी भारतीय शहर स्थान हासिल नहीं कर पाया है. इसके बावजूद कोलकातावासियों के लिए थोड़े से संतोष की बात यह है कि इस तालिका में उनका शहर 32 वें स्थान पर है. यह और बात है कि उससे काफी आगे देश की राजधानी दिल्ली 18 वें स्थान पर है, जबकि मुंबई 52, चेन्नाई 57, हैदराबाद 76 व बेंगलुरु 87 वें पायदान पर है. ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के 2014 के ग्लोबल मेट्रो मॉनिटर मैप में दुनिया के 300 शहरों के विकास को आर्थिक प्रदर्शन सूचकांक, रोजगार व सकल घरेलू उत्पाद के संयोजन के आधार पर नंबर दिये गये हैं.