सलकिया हत्याकांड : तीसरे आरोपी ने किया सरेंडर (फो पेज चार)
हावड़ा. बहुचर्चित अरूप भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही सीआइडी को मंगलवार को तब एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मामले में एक और आरोपी संदीप तिवारी ने हावड़ा के सीजेएम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. हावड़ा कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मालूम रहे कि सलकिया […]
हावड़ा. बहुचर्चित अरूप भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही सीआइडी को मंगलवार को तब एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मामले में एक और आरोपी संदीप तिवारी ने हावड़ा के सीजेएम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. हावड़ा कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मालूम रहे कि सलकिया के अरूप हत्याकांड में अब तक तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. हालांकि, दो आरोपी आनंद प्रसाद व वरुण शर्मा की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. मालूम रहे कि पुलिस ने इस मामले में पहले आरोपी राजू तिवारी को बनारस से गिरफ्तार किया. वहीं, 11 फरवरी को (बुधवार) को आरोपी शंभु दुबे ने हावड़ा के सीजेएम के समक्ष आत्मसमर्पण किया. उल्लेखनीय है कि हत्याकांड को लेकर हावड़ा में विरोधी राजनीतिक दलों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए तीव्र विरोध दर्ज कराया था. उधर, सोमवार को अरूप के भाई अमर भंडारी ने मृतक के आश्रित के तौर पर राज्य सरकार से मिली नौकरी ज्वाइन की है.