सड़क हादसे में दो माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत, एक घायल
कोलकाता : बसीरहाट थाना के आमतल्ला टाकी रोड पर मंगलवार दोपहर एक ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत हो गयी, जबकि एक माध्यमिक परीक्षार्थी का इलाज चल रहा है. मृतक के नाम मोतीउल रहमान और बाबू सोना खान बताये गये हैं. तीनों बसीरहाट के लक्खनकाटी के रहनेवाले हैं. तीनों की […]
कोलकाता : बसीरहाट थाना के आमतल्ला टाकी रोड पर मंगलवार दोपहर एक ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत हो गयी, जबकि एक माध्यमिक परीक्षार्थी का इलाज चल रहा है. मृतक के नाम मोतीउल रहमान और बाबू सोना खान बताये गये हैं. तीनों बसीरहाट के लक्खनकाटी के रहनेवाले हैं. तीनों की उम्र 16 से 17 के बीच बतायी गयी है. बताया जाता है कि ये तीनों बसीरहाट बड़ो जिराटपुर तरुण चंद्र हाई स्कूल के माध्यमिक के छात्र थे. इनका बसीरहाट हाई स्कूल में परीक्षा था. बताया जाता है कि तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बसीरहाट के दंड़ीरहाट से नया कपड़ा लेने के लिए गये थे. लौटने के दौरान एक बस से ओवरटेक करने के दौरान वे ट्रक के चपेट में आ गये. मौके पर ही मोतीउल रहमान की मौत हो गयी, जबकि उनके दो साथी को आरजीकर अस्पताल ले जाया गया, जहां बाबू सोना खान की मौत हो गयी, जबकि उनके साथी मुस्ताक अली अहमद का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. घटना के बाद कुछ देर तक वहां रास्ता जाम रहा, पुलिस ने हस्तक्षेप कर वहां से अवरोध हटाया.