अभिषेक को थप्पड़ मारने वाले को चार दिन की पुलिस हिरासत

(फोटो) हल्दिया. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को गत चार जनवरी को चंडीपुर की एक सभा में थप्पड़ मारने वाले देवाशीष आचार्य को चार दिनों की पुलिस हिरासत में तमलुक अदालत ने भेजे जाने का निर्देश दिया है. पिछले करीब डेढ़ महीने से टालमटोल के बाद आखिरकार मंगलवार को गुपचुप तरीके से अभिषेक को तमलुक अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:03 PM

(फोटो) हल्दिया. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को गत चार जनवरी को चंडीपुर की एक सभा में थप्पड़ मारने वाले देवाशीष आचार्य को चार दिनों की पुलिस हिरासत में तमलुक अदालत ने भेजे जाने का निर्देश दिया है. पिछले करीब डेढ़ महीने से टालमटोल के बाद आखिरकार मंगलवार को गुपचुप तरीके से अभिषेक को तमलुक अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश सुदीप भट्टाचार्य ने देवाशीष की जमानत की अर्जी को ठुकरा दिया. आगामी 21 फरवरी को देवाशीष को अदालत में फिर से हाजिर करने का निर्देश देने के अलावा पुलिस को केस डायरी जमा करने का भी निर्देश दिया गया है. मंगलवार को जब देवाशीष को अदालत से निकाला जा रहा था तभी वह अचानक बीमार हो गया. तमलुक संशोधनागार के चिकित्सक डॉ अमल बेरा ने उसकी जांच के बाद उसे तमलुक अदालत में भरती करने का निर्देश दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शारीरिक स्थिति सुधरने पर सुबह आठ बजे देवाशीष को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल से रिलीज किया गया. चिकित्सकों की सहमित मिलने पर पुलिस ने आरोपी को तमलुक अदालत में पेश किया था, लेकिन अदालत में लाने से पहले देवाशीष को कुछ समय के लिए कोलाघाट थाने में ले जाया गया. इसके बाद एक नर्सिंग होम में उसकी स्वास्थ्य जांच के बाद दोपहर दो बजे गुपचुप तरीके से तमलुक अदालत लाया गया. देवाशीष ने सफेद धोती-पंजाबी पहना था. दाहिने पैर में क्रेप बैंडेज बंधा था. देवाशीष की मां ने कहा कि देवाशीष बीमार है और उसकी चिकित्सा की जरूरत है. थाने में बैठाये रखने से वह और बीमार हो गया.

Next Article

Exit mobile version