नहीं हुई देवयानी की जमानत
हल्दिया. सारधा घोटाले के सात मामलों में अन्यतम आरोपी देवयानी मुखर्जी की जमानत नहीं हो सकी. सारधा घोटाले के तहत कांथी, खेजुरी, एगरा थाने में दायर हुए ठगी के सात मामलों में से एक में भी उसे जमानत नहीं मिली. कांथी अदालत के न्यायाधीश सुदीप्त सरकार ने सात मामलों में जमानत की अर्जी को खारिज […]
हल्दिया. सारधा घोटाले के सात मामलों में अन्यतम आरोपी देवयानी मुखर्जी की जमानत नहीं हो सकी. सारधा घोटाले के तहत कांथी, खेजुरी, एगरा थाने में दायर हुए ठगी के सात मामलों में से एक में भी उसे जमानत नहीं मिली. कांथी अदालत के न्यायाधीश सुदीप्त सरकार ने सात मामलों में जमानत की अर्जी को खारिज कर अगली सुनवाई तीन मार्च को तय की है. मामले में सरकारी वकील अरुण साव ने कहा कि सारधा घोटाले के तहत कांथी थाने में चार, एगरा थाने में दो व खेजुरी थाने में एक यानी कुल सात मामले देवयानी के खिलाफ दायर किये गये हैं. मामले की अगली सुनवाई तीन मार्च को होगी.