टॉलीगंज : सड़क दुर्घटना में एक महिला राहगीर की मौत
कोलकाता. सड़क पर चल रही एक महिला राहगीर की एक गाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सपना घोष दस्तिदार (65) के रूप में हुई है. वह टालीगंज रोड की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि टालीगंज इलाके के एसपी मुखर्जी रोड व रानी भवानी रोड क्रासिंग में एक […]
कोलकाता. सड़क पर चल रही एक महिला राहगीर की एक गाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सपना घोष दस्तिदार (65) के रूप में हुई है. वह टालीगंज रोड की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि टालीगंज इलाके के एसपी मुखर्जी रोड व रानी भवानी रोड क्रासिंग में एक टैक्सी के चपेट में आने से सपना बुरी तरह जख्मी हुई. तत्काल उसे एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद टालीगंज थाने की पुलिस ने टैक्सी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.