प्रदर्शन कर रहे पैराटीचर के खिलाफ अब दर्ज होगा एफआइआर

कोलकाता. अपने विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज स्ट्रीट में कोलकाता विश्वविद्यालय के सामने सड़क किनारे प्रदर्शन कर रहे पैरा टीचरों के खिलाफ अब पुलिस की तरफ से एफआइआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से बिना इजाजत के सड़क पर घरना प्रदर्शन करने के खिलाफ अब जोड़ासांको थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:03 PM

कोलकाता. अपने विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज स्ट्रीट में कोलकाता विश्वविद्यालय के सामने सड़क किनारे प्रदर्शन कर रहे पैरा टीचरों के खिलाफ अब पुलिस की तरफ से एफआइआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से बिना इजाजत के सड़क पर घरना प्रदर्शन करने के खिलाफ अब जोड़ासांको थाने में प्रदर्शन में शामिल सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जायेगा. इधर गत कुछ दिनों से लगातार इस तरह से सड़क किनारे पैरा टीचरों द्वारा प्रदर्शन करने के खिलाफ मंगलवार को अभिभावकों ने कॉलेज स्ट्रीट इलाके में कुछ समय के लिए सड़क अवरोध किया था. जिसके बाद कोलकाता नगर निगम से बिना इजाजत लिए इस तरह से सड़क किनारे पैरा टीचरों द्वारा प्रदर्शन करने के खिलाफ यह निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version