पोस्ता : 2.5 किलो सोना लेकर भागा कर्मचारी गिरफ्तार
-27 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपीकोलकाता. डिलीवरी के नाम पर 2.5 किलो सोना लेकर फरार एक कर्मचारी को पोस्ता थाने की पुलिस ने हुगली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम चतुर्भुज दास चतुर्वेदी है. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 27 फरवरी तक पुलिस […]
-27 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपीकोलकाता. डिलीवरी के नाम पर 2.5 किलो सोना लेकर फरार एक कर्मचारी को पोस्ता थाने की पुलिस ने हुगली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम चतुर्भुज दास चतुर्वेदी है. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 27 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बड़ाबाजार के सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट इलाके में स्वर्ण व्यापारी के दुकान में वह काम करता था. शिकायत में पीडि़त व्यापारी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उसे 2 किलो 455 ग्राम सोना देकर मुंबई इसे डिलीवरी करने के लिए भेजा गया था. यहां से निकलने के बाद मुंबई नहीं पहुंचने पर मुंबई में इस कर्मचारी से सोना लेने वाले व्यापारी ने उसे फोन किया, लेकिन फोन बंद मिला. इसके बाद इसकी जानकारी बड़ाबाजार में दुकान के मालिक को दी गयी. तत्काल कर्मचारी की तलाश शुरू हुई. कोई सुराग नहीं मिलने पर इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी को हुगली से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके पास से चोरी के गहने पुलिस को नहीं मिले है. उससे पूछताछ कर गहने को बरामद करने की कोशिश जारी है.