भाजपा सांसद चंदन मित्रा ने कहा, बंगाल में संगठन मजबूत करने पर जोर दे भाजपा

कोलकाता. राज्य की बनगांव लोकसभा सीट व कृष्णगंज विधानसभा सीट पर भाजपा की हार के एक दिन बाद पार्टी के सांसद चंदन मित्र ने कहा कि भाजपा अगर यहां के निगम चुनावों में जीत हासिल करना चाहती है, तो उसे अपनी सांगठिनक क्षमता बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है. श्री मित्र ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:17 AM
कोलकाता. राज्य की बनगांव लोकसभा सीट व कृष्णगंज विधानसभा सीट पर भाजपा की हार के एक दिन बाद पार्टी के सांसद चंदन मित्र ने कहा कि भाजपा अगर यहां के निगम चुनावों में जीत हासिल करना चाहती है, तो उसे अपनी सांगठिनक क्षमता बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है. श्री मित्र ने कहा कि यह सत्य है कि भाजपा की वोट हिस्सेदारी दोनों सीटों पर बढ़ी है.

लेकिन, वह थोड़े निराश हैं क्योंकि उम्मीद के मुताबिक भाजपा प्रदर्शन नहीं कर सकी. पार्टी को दोनों सीटों पर और बेहतर करना चाहिए था. राज्यसभा सदस्य श्री मित्र ने कहा कि भाजपा को प्रचार के बजाय पूरे राज्य में अपने संगठन पर जोर देना चाहिए. अगर हम एक मजबूत संगठन नहीं बनायेंगे, तो हम चुनावों में असर नहीं छोड़ पायेंगे.

भाजपा के पास सांगठनिक कौशल का अभाव : शमिक
उधर, भाजपा के एकमात्र विधायक शमिक भट्टाचार्य ने भी श्री मित्र से सहमति जतायी और कहा कि पार्टी के पास तृणमूल कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए पर्याप्त सांगठनिक कौशल नहीं है. श्री भट्टाचार्य ने कहा : बशीरहाट दक्षिण में भाजपा की विधानसभा सीट जीतने के बाद जोरदार और स्पष्ट संदेश गया कि भाजपा चुनाव जीत सकती है. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास जमीनी स्तर पर तृणमूल से मुकाबला करने के लिए पर्याप्त सांगठनिक कौशल और संसाधन नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version