7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 अप्रैल को केएमसी का चुनाव!

कोलकाता: काफी इंतजार के बाद राज्य सरकार ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) सहित राज्य की 93 नगरपालिकाओं में 18 व 25 अप्रैल को चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को प्रस्ताव पेश किया था. लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में चुनाव के लिए तय तिथि पर आपत्ति […]

कोलकाता: काफी इंतजार के बाद राज्य सरकार ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) सहित राज्य की 93 नगरपालिकाओं में 18 व 25 अप्रैल को चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को प्रस्ताव पेश किया था. लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में चुनाव के लिए तय तिथि पर आपत्ति जतायी थी, क्योंकि 18 अप्रैल को ही ज्वाइंट इंट्रेंस की परीक्षा है. अब राज्य के शिक्षा विभाग ने ज्वाइंट इंट्रेंस परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है, इसलिए अब 18 अप्रैल को ही कोलकाता नगर निगम व 25 अप्रैल को बाकी 92 नगरपालिकाओं में चुनाव होने की संभावना है.

28 अप्रैल को मतगणना होगी. हालांकि इस संबंध में राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि वह मतदान को लेकर राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद ही नगर निगम चुनाव की तिथि के बारे में कुछ स्पष्ट कहा जायेगा.

इसी बीच, शिक्षा विभाग द्वारा ज्वाइंट इंट्रेंस परीक्षा की तिथि में बदलाव करने के फैसले से नगर निगम का चुनाव 18 अप्रैल को होना लगभग तय हो गया है, इसलिए राज्य चुनाव आयोग से 18 अप्रैल की तिथि में बदलाव करने का परामर्श देते हुए राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका विभाग को पत्र लिखा है.
पांच नगरपालिकाओं में अभी चुनाव नहीं चाहती सरकार
राज्य सरकार ने यहां की पांच नगरपालिका विधाननगर नगरपालिका, राजारहाट-गोपालपुर, आसनसोल, कुल्टी व जामुड़िया में फिलहाल चुनाव नहीं कराने फैसला किया है और आयोग को इससे अवगत कराया है. लेकिन आयोग ने राज्य सरकार से मई महीने के अंदर ही सभी नगरपालिकाओं में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है. राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, आसनसोल व कुल्टी नगरपालिका बोर्ड की अवधि जून 2014 में ही खत्म हो चुकी है और यहां पर प्रशासक नियुक्त किया गया है और बाकी नगरपालिकाओं की अवधि इस वर्ष जून 2015 तक खत्म हो जायेगी. इसलिए राज्य चुनाव आयोग मई में ही सभी नगरपालिकाओं में चुनाव करवाना चाहती है.
राज्य सरकार इन पांचों नगरपालिकाओं का दायरा बढ़ाना चाहती है. कलकत्ता नगर निगम की तरह इनका विकास करना चाहती है. इस संबंध में बहुत जल्द आयोग के साथ बैठक होगी और उसके बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
फिरहाद हकीम, शहरी विकास व नगरपालिका मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें