फर्जी वकील की जमानत याचिका खारिज
कोलकाता. फर्जी वकील की जमानत याचिका को कलकत्ता हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया. विकास सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को वकील बता कर गिरीश पार्क थाना इलाके में एक व्यक्ति की जमानत कराने का दावा करते हुए उससे पैसे लिये थे. इसके लिए उसने हाइकोर्ट का एक नकली ऑर्डर भी बनाया था. जुलाई में गिरीश […]
कोलकाता. फर्जी वकील की जमानत याचिका को कलकत्ता हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया. विकास सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को वकील बता कर गिरीश पार्क थाना इलाके में एक व्यक्ति की जमानत कराने का दावा करते हुए उससे पैसे लिये थे. इसके लिए उसने हाइकोर्ट का एक नकली ऑर्डर भी बनाया था. जुलाई में गिरीश पार्क थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में है. विकास सिंह के खिलाफ कई और थाना क्षेत्रों में भी धोखाधड़ी का आरोप है. सरकारी वकील अयन बोस ने इसकी जानकारी दी.